• Thu. Aug 14th, 2025

    देवास जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोवंशों के गले में बांधी जा रही है रेडियम की पट्टी

    ByNews Desk

    Jul 9, 2025
    रेडियम पट्टी
    Share

     

    देवास। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोवंशों के गले में रेडियम की पट्टी बांधी जा रही है एवं सिंग पर रेडियम लगाया जा रहा है, ताकि रात में भी उन्हें आसानी से देखा जा सके। इस पहल से न केवल गोवंशों की सुरक्षा होगी बल्कि सड़क पर चलने वाले लोगों को भी दुर्घटनाओं से बचाया जा सकेगा।

    गाय

    गोवंश के वाहनों से टकराने से दुर्घटनाएं होती है और गोवंश भी चोटिल होते है। रेडियम पट्टी से गोवंश दूर से दिखाई दे सकेंगे, इससे उनकी सुरक्षा के साथ ही सड़क पर आवागमन कर रहे लोग भी आकस्मिक दुर्घटना से सचेत और सतर्क रहेंगे।

    कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह ने गोवंश के वाहनों से टकराने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मंगलवार को टीएल बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को गोवंशों के गले में रेडियम की पट्टी एवं सिंग पर रेडियम लगाने के निर्देश दिए थे।