• Sun. May 11th, 2025 5:35:08 AM

गरीबों के हित में बाबू जी की अर्जी याचिका के बराबर होती थी- प्रवीण चौधरी

ByNews Desk

Mar 22, 2025
Bagli news
Share

 

बागली। गरीबों और मजलूमों के लिए बाबू जी की एक अर्जी संबंधित विभाग के लिए याचिका के समान होती थी।

उक्त विचार नगर के प्रसिद्ध कलमकार तथा जिला पंचायत के पूर्व सदस्य स्व. घनश्याम तंवर “बाबू जी” की 16वीं पुण्यतिथि पर “गीता -गंगेश्वरी सदन” में आयोजित पुण्य स्मरण के अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक तथा आपके समकालीन प्रवीण चौधरी ने व्यक्त किए।

अभिभाषक विजय कुमार यादव, व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश बजाज, राजेन्द्र ईनाणी, पत्रकार हिरालाल गोस्वामी, सलीम मंसूरी, समाजसेवी सुरेश उपाध्याय, इन्द्रनारायण पंचोली तथा अभिव्यक्ति मंच सचिव वारिस अली ने बाबू जी को सजग कलमकार तथा जुझारू और सेवाभावी जनप्रतिनिधि बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

संचालन राजेन्द्र पाल सिंह सेंगर ने किया। आभार श्री तंवर के ज्येष्ठ पुत्र ठाकुर तंवर ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार, अभिभाषक तथा स्नेहीजन उपस्थित रहे।