• Thu. May 22nd, 2025 1:22:11 AM

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ प्रशिक्षण 

ByNews Desk

Mar 30, 2025
Bagli news
Share

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर ऋतुराज सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास परियोजना, बागली आदिवासी के तहत सीएम राइज स्कूल, बागली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के क्षमता निर्माण हेतु तीन दिवसीय ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और पोषण पर केंद्रित था।

कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं को बच्चों की प्रारंभिक बाल्यावस्था के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसका उद्देश्य कार्यकर्ताओं की क्षमता में वृद्धि कर उन्हें अधिक दक्ष बनाना था।

प्रशिक्षण का उद्देश्य-
प्रशिक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘आधारशिला’ और ‘नवचेतना’ मॉड्यूल के तहत प्रशिक्षण दिया गया, जिसे भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के समुचित विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और देखभाल सुनिश्चित करना है।

शिलमणी पाल, जुबेदा बानू, अनामिका राजपूत, सीमा खोचनवार, यशोदा मालवीय, कौशल्या मालवीय, ललिता जाट, सुचित्रा तंवर, चंदा सारसिया, गोपाल डांगी ने इस प्रशिक्षण में विभिन्न मार्गदर्शन दिया।

Amaltas hospital

प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी परियोजना अधिकारी व नायब तहसीलदार पीहू कुरील, सहायक प्रभारी अनिता दुबे, तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास और पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। प्रशिक्षण के बाद, कार्यकर्ताओं को अपने-अपने केंद्रों में इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए।