• Tue. Jul 22nd, 2025

    गुजरात में हजारीलाल जाट सहित तीन शिक्षकों को मिला सम्मान

    ByNews Desk

    Dec 31, 2024
    Share

    देवास। प्रांजला जिला राजकोट गुजरात में 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित वैदिक राष्ट्रकथा शिविर में 16 हजार छात्रों के बीच मध्यप्रदेश देवास के नोडल अधिकारी हजारीलाल जाट, संस्कृत शिक्षक बंशीधर केशवरे, खेल शिक्षक प्रभारी राजेश बराना प्रजापति क्षिप्रा सहित तीन शिक्षकों को वैदिक राष्ट्र कथा शिविर कार्यक्रम आयोजक स्वामी धर्म बंधु, इंडियन आर्मी के भूतपूर्व मेजर जनरल जीडी बक्सी तथा एयर इंडिया के अधिकारी पंकज अग्रवाल ने शाल-श्रीफल और पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।

    Hindi news

    सम्मानित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती, सावन पाटीदार, ओपी दुबे, शिवानंद प्रजापति, प्राचार्य देवेन्द्र बंसल, प्राचार्य अनिल सोलंकी, क्षिप्रा स्कूल के प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी,
    साबिर शेख, राजेश यादव, जितेंद्र मालवीय, यूनुस खान,अर्जुनसिंह बैस, रेखा सिंह, नीलिमा शाह, सुनील पटेल, सुरेश ठाकुर, डॉ. गंगेश कलमौदिया, संजय पाटिल, रविनन्द नरवरे आदि शिक्षकों ने बधाई दी।

    Solar panels

    उल्लेखनीय है इस शिविर में देवास जिले से 30 छात्र भी भाग ले रहे हैं, जिसमें योग, व्यायाम, पीटी खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भारतीय सेना, देशभक्ति आदि प्रातः 5 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम चल रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *