देवास

योग दिवस के पूर्व शिक्षकों का प्रशिक्षण, अब स्कूलों में देंगे योग की शिक्षा

Share

देवास। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के अंतर्गत जिले में चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।

यह प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें जिले के हायर सेकेंडरी, मिडिल और प्राथमिक विद्यालयों से चयनित एक-एक शिक्षक ने सहभागिता की।

प्रशिक्षण शिविर का संचालन विकासखंड योग प्रभारियों अशोक बुनकर, सरिता मालवीय, कृष्णकांत शर्मा, रामचंद्र सोलंकी एवं मांगीलाल चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान प्रतिभागी शिक्षकों को विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम व योगाभ्यास की वैज्ञानिक विधियों से परिचित कराया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात ये शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में स्टाफ और विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराएंगे।

समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती एवं डीपीसी अजय मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री भारती ने अपने उद्बोधन में योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि नियमित योग से शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। वहीं श्री मिश्रा ने कहा कि योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करना आज की आवश्यकता बन चुका है।

शिविर के दौरान जिला योग प्रभारी हजारीलाल जाट ने विभिन्न प्रकार के योग, उनके लाभ और अभ्यास की विधियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षकों के माध्यम से शिक्षकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान कराया।

कार्यक्रम के अंत में शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी के प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने समस्त अतिथियों एवं प्रशिक्षणदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Back to top button