शिक्षा

एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय में किया श्रमदान

Share

 

देवास। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रस्तावित सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत रविवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय महाविद्यालय देवास के प्राचार्य डॉ. एसपीएस राणा के मार्गदर्शन में एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संजय गाड़गे के समन्वय से महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय परिसर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया एवं परिसर की साफ सफाई की गई। महाविद्यालय में स्थित स्मारकों की सफाई की गई।

विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय गाडगे ने कहा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हम सभी आज यह संकल्प लेते हैं कि महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त तथा स्वच्छ बनाएंगे। डॉ संजयसिंह बरौनिया द्वारा कैडेट्स को स्वच्छता का महत्व बताकर गंदगी से होने वाली बीमारियों पर जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का समन्वय इको क्लब प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत, डॉ. श्याम सुंदर चौधरी एवं डॉ. अरुण कुशवंशी द्वारा किया गया।

Back to top button