देवास। जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए पुलिस ने खेतों से पानी की मोटर चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरोठा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों से चोरी की गई दोनों मोटर बरामद कर ली हैं।
घटना विवरण:
12 मार्च को फरियादी सुरेशसिंह बैस, निवासी ग्राम टिनोनिया, ने चौकी डबलचौकी थाना बरोठा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके और पड़ोसी रमेश नरवरिया के खेत से पानी की मोटर चोरी हो गई है। पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 86/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और उप पुलिस अधीक्षक (एल.आर.) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा प्रदीप राय एवं चौकी प्रभारी डबलचौकी मयंक वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेह के आधार पर ग्राम पिपरी, थाना उदयनगर निवासी रामप्रसाद पिता मनोहर कोली एवं मेवालाल पिता देवा कोली को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। आरोपियों से चोरी की गई दोनों पानी की मोटर बरामद कर ली गईं और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
सराहनीय कार्य:
इस सफलता में थाना प्रभारी प्रदीप राय, चौकी प्रभारी मयंक वर्मा और प्रआर जालू देवड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।