, , , ,

आने वाले 10 सालों में देवास हिंदुस्तान के प्रमुख शहरों में होगा शामिल

Posted by

Share

– मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा

– मुख्यमंत्री ने 350 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन, शिलान्यास

– देवास में महिलाएं 1100 मीटर लंबी चुनरी लेकर निकली, जगह-जगह मंचों से हुई पुष्पवर्षा

देवास। किसी भी शहर का संपूर्ण विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक की, वहां की जनता विकास के साथ खड़ी ना हो जाए। आज विभिन्न समाजों से आए प्रतिनिधियों ने संकल्प पत्र सौंपे और देवास के विकास में अलग-अलग कामों का संकल्प लिया। बिना जनभागीदारी के अकेले सरकार काम नहीं कर सकती और संपूर्ण जनकल्याण नहीं हो सकता। हमने संकल्प लिया कि मप्र की धरती पर हर शहर का गौरव दिवस मनाएंगे साल में एक बार। कोई हरियाली बढ़ाएगा, कोई पेड़ लगाएगा, कोई कुपोषण को दूर करेगा, कोई स्वच्छता के काम में जुटेगा।

 

नगर गौरव दिवस पर भव्य चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बड़ी संख्या में उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते हुए ये बातें कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर कही। उन्होंने विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि देवास वालों! देवास आगे बढ़ रहा है। मां की कृपा से मंच से खड़े होकर कह रहा हूं कि आने वाले 10 वर्षों में देवास हिंदुस्तान के प्रमुख शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा। मप्र का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर बन रहा है तो आपके अपने शहर देवास में। औद्योगिक क्षेत्र का, एबी रोड का विकास, मिनी सुपर कॉरिडोर, भगवती सराय का उन्नयन, मीठा तालाब का संवर्धन, माता टेकरी का विकास एवं सौंदर्यीकरण, जिला चिकित्सालय का उन्नयन, ट्रांसपोर्ट नगर का विकास, शंकरगढ़ हिल का विकास… अगर मैं गिनाऊ तो इसी में आधी रात हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि देवास जैसा विकास बहुत कम शहरों में हुआ है। यह विकास रुकेगा नहीं, विकास का पहिया चलता रहेगा। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है, फिल्म सिटी आ रही है। विकास के इन सब कामों को आगे बढ़ाने के लिए आप सबका सहयोग चाहिए। आप सबका साथ मिलेगा तो अपना देवास आगे बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि देवास अद्भुत है, मां चामुंडा एवं मां तुलजा भवानी की कृपा हम पर बरस रही है। मैं बधाई देना चाहूंगा आपको, आपने देवास का गौरव दिवस नवरात्रि के पहले दिन से मनाने का संकल्प लिया है। मां ने हमें सिखाया है कि अगर गड़बड़ कहीं हो तो अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए। सरकार चलाने के नाते हमारा भी संकल्प है कि हमारी सरकार जनता के लिए फूल से ज्यादा काेमल है और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है। मप्र में अगर गड़बड़ी की तो हम नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने 350 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकास कार्यों का  लोकार्पण, भूमिपूजन, शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक गायत्री राजे पवार, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। यहां से मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथि चुनरी यात्रा में शामिल हुए। चुनरी यात्रा का शहर में जगह-जगह मंचों से पुष्पवर्षा कर शहरवासियों ने स्वागत किया। करीब 1100 मीटर लंबी चुनरी लेकर महिलाएं निकली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *