टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में युवराजसिंह जसोना ने पूरे जिले में टॉप किया है। जिरवाय निवासी इंजीनियर विजेंद्रसिंह जसोना के पुत्र युवराजसिंह के चयन से परिवार सहित सैंधव समाज में हर्ष है। युवराजसिंह की सफलता में बालाजी नवोदय एंड डिफेंस एकेडमी का भी योगदान रहा। इस वर्ष संस्था से 31 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
Leave a Reply