• Wed. Aug 13th, 2025 4:10:19 PM

    इंदौर से देवास होते हुए चलें वंदे भारत ट्रेन-कांग्रेस

    ByNews Desk

    Apr 16, 2023
    Share

    देवास। केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा पूरे देश में वंदे भारत के नाम से एक तेज गति से चलने वाली ट्रेन की शुरुआत की गई है।

    हाल ही में भोपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भी प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच हुई है। वर्तमान में इंदौर से भोपाल के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह चलाई जा रही है, जो अनेक स्टेशनों पर रुकती हुई भोपाल पहुंचती है।

    शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने मांग की है, कि जब भी प्रदेश को नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिले तो सबसे पहले इंदौर से देवास होते हुए भोपाल के बीच सुबह-शाम तेज गति वाली ट्रेन के रूप वंदे भारत ट्रेन के रूप में सौगात दी जाए। इसके पहले इंदौर-भोपाल के बीच रेल मंत्रालय द्वारा डबल डेकर ट्रेन भी चलाई गई थी, लेकिन अत्यधिक किराया होने से एवं इंदौर भोपाल के बीच अनेक स्टेशनों पर रुकने से ट्रेन लोगों के बीच लोकप्रिय नहीं हो सकी, जिसे रेल मंत्रालय को बीच में ही बंद करना पड़ा। इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस लंबे समय से चल रही है।

    कांग्रेस की मांग है, कि वंदे भारत ट्रेन के रूप में एक और इंदौर-देवास होते हुए भोपाल के बीच ट्रेन चलाई जाएं। साथ ही इंदौर से दिल्ली के लिए चलने वाली निजामुद्दीन एक्सप्रेस के स्थान पर भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मालवा क्षेत्र को दी जाएं, जिससे लोगों का सफर कम समय में तो पूरा होगा ही साथ ही क्षेत्र के विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *