• Tue. Jul 15th, 2025

    सूने मकानों में चोरी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में

    ByNews Desk

    Apr 11, 2022
    Share

    – नमकीन बनाने की मशीन सहित डेढ़ लाख रुपए का माल जब्त
    – आरोपितों ने माताजी टेकरी के पाथ-वे पर भी तोड़फोड़ की थी
    देवास। शहर के सूने मकानों में चोरी की वारदातों को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी उमरावसिंह व टीम ने 4 आरोपितों को पकड़ा। इन्होंने गजरा गियर्स चौराहा स्थित नमकीन की दुकान का पीछे का गेट तोड़कर वहां रखे सोयाबीन के पांच कट्टे, सेव बनाने की मशीन, तौल कांटा, पानी की मोटर, नमकीन की थैलियां सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए का माल चुराया था। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की और कुछ ही घंटे में आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपितों के विरूद्ध धारा 457, 380 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर पूछताछ की जा रही है। आरोपितों ने माता टेकरी स्थित पाथ-वे पर भी तोड़फोड़ करना स्वीकार किया है। आरोपित नशा करने के आदी है, जो नशे की लत के कारण चोरी की घटना को अंजाम देते थे तथा रात्रि में तोड़फोड़ भी करते थे।
    सराहनीय कार्य-
    थााना प्रभारी उमरावसिंह, उप निरीक्षक पवन यादव, महेंद्रसिंह, सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर मंडलोई, परवेज खान, मनीष देथलिया, ओमप्रकाश जाट, मातादीन, ओमपाल सिकरवार का सराहनीय योगदान रहा।

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *