• Tue. Jul 15th, 2025

    इंदौर में 20 दिन में 25 करोड़ यूनिट बिजली वितरित, गुणवत्ता और त्वरित सेवा प्राथमिकता

    ByNews Desk

    Jun 20, 2025
    Smart meter
    Share

     

    इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (मप्रपक्षेविविकं) ने शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

    अधीक्षण यंत्री दिलीप कुमार गाठे ने जानकारी दी कि जून माह के शुरुआती 20 दिनों में ही शहर में 25 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली वितरित की जा चुकी है। यह आंकड़ा न केवल बिजली मांग में वृद्धि को दर्शाता है, बल्कि कंपनी की ओर से की जा रही समर्पित सेवा और प्रबंधन दक्षता का भी परिचायक है।

    गाठे ने बताया कि इस मौसम में बिजली की खपत में परंपरागत रूप से वृद्धि होती है, और इस वर्ष भी उपभोक्ताओं की बिजली मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई। बावजूद इसके, कंपनी द्वारा समुचित व्यवस्था और तकनीकी निगरानी के माध्यम से शहर में निर्बाध और गुणवत्ता युक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

    उन्होंने कहा कि यदि मौसमी कारणों या तकनीकी खामी के चलते किसी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होती है, तो संबंधित टीमों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर यथाशीघ्र सुधार कार्य किया जाता है। हमारी प्राथमिकता उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देना है।