– देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई
देवास। अपराध और फरार आरोपियों के खिलाफ देवास पुलिस का “ऑपरेशन हवालात” पूरी ताकत से जारी है। 25 साल से फरार स्थाई वारंटी सुभाष मालवीय को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना सोनकच्छ पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से एक और फरार आरोपी कानून के शिकंजे में आ गया।
थाना सोनकच्छ क्षेत्र में आबकारी से जुड़े एक गंभीर मामले में आरोपी सुभाष मालवीय (निवासी पटवर्धन मार्ग, देवास) हाल मुक़ाम गंगानगर, देवास लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचता आ रहा था, परंतु देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत इस पर शिकंजा कस दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने विशेष टीम गठित की। इस टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई।
🔹 ऐसे हुई 25 साल पुराने आरोपी की गिरफ्तारी-
18 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी सुभाष मालवीय देवास में देखा गया है। बिना समय गंवाए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने विशेष टीम को तत्काल रवाना किया। टीम ने मुस्तैदी से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।
🔹 ऑपरेशन हवालात का बढ़ता असर!
देवास पुलिस द्वारा 1 नवंबर 2024 से चलाए जा रहे “ऑपरेशन हवालात” के तहत अब तक 235 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन अपराधियों पर कुल 50,000 का इनाम घोषित था।
🔹 आरोपियों के लिए साफ संदेश-
देवास पुलिस का यह ऑपरेशन आरोपियों के लिए कड़ा संदेश है – अब कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच सकता। “ऑपरेशन हवालात” के तहत पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती से फरार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है।
देवास पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। आम जनता ने पुलिस के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की है।