• Thu. Mar 13th, 2025 8:39:54 PM

श्री खाटू श्याम मंदिर बना श्रद्धा और आस्था का केंद्र

ByNews Desk

Feb 9, 2025
Khatu shyam
Share

– भक्तों का उमड़ रहा सैलाब, बाबा श्याम की भक्ति में झूम उठता है नगर

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। नगर में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां प्रतिदिन भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। यहां भक्त बाबा श्याम की भक्ति में लीन होकर प्रार्थना करते हैं।

श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति के श्याम सेवक कैलाश प्रजापति ने बताया, कि प्रतिदिन बाबा श्याम का दिव्य श्रृंगार किया जाता है, जिससे भक्तों को अलौकिक अनुभूति होती है। हर ग्यारस और त्योहारों पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ दिव्य ज्योत प्रज्वलित की जाती है। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन होता है, जिसमें भक्त झूमकर नृत्य करते हैं और बाबा श्याम की भक्ति में लीन हो जाते हैं।

भजनों की गूंज से गूंज उठता है मंदिर प्रांगण-
भक्तगण भजनों के माध्यम से “हारे के सहारे की जय” के उद्घोष से पूरे मंदिर परिसर को भक्तिमय बना देते हैं। भजन संध्या के दौरान अनेक प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

महाप्रसादी से मिल रही बाबा श्याम की कृपा-
भक्ति के इस अनुष्ठान में श्रद्धालुओं के लिए विशेष महाप्रसादी का भी आयोजन किया जाता है। मंदिर समिति और सेवकों द्वारा भक्ति भाव से भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक तृप्ति मिलती है।

बाबा श्याम की कृपा से पूरी हो रही भक्तों की मन्नतें-
मंदिर में आने वाले भक्तों का मानना है, कि जो भी सच्चे मन से बाबा श्याम के दरबार में अरदास लगाता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यही कारण है कि नगरवासियों के साथ-साथ दूर-दूर से श्रद्धालु यहां अपनी आस्था प्रकट करने आ रहे हैं।
टोंकखुर्द का श्री खाटू श्याम मंदिर अब न सिर्फ एक धार्मिक स्थल बल्कि भक्ति और अध्यात्म का संगम बन चुका है। यहां आकर हर भक्त बाबा श्याम की कृपा से ऊर्जा और सकारात्मकता से भर जाते हैं।

(इस समाचार को शेयर करें और बाबा श्याम की महिमा को हर भक्त तक पहुँचाएं)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *