– दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत पर देवास में भी उत्साह
देवास। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। इस जीत की खुशी देवास में भी देखने को मिली, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह नजर आया।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एडवोकेट सुरेश चौधरी गुर्जर ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और कार्यों का ही परिणाम है कि जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर अपना विश्वास जताया है। यह जीत सिर्फ पार्टी की नहीं, बल्कि विकास और राष्ट्रवाद की जीत है।
उन्होंने आगे कहा कि, “मोदी हैं तो मुमकिन है!” यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि सच्चाई बन चुका है। दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है, जो इस चुनाव में उनकी ऐतिहासिक हार से स्पष्ट हो गया है।
देवास में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न-
बीजेपी की इस जीत का जश्न देवास में भी देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी, पटाखे फोड़े और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। स्थानीय बीजेपी कार्यालय पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व के समर्थन में नारे लगाए।
कांग्रेस की हार पर यह भी कहा-
कांग्रेस की ऐतिहासिक हार पर संवेदना प्रकट करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि जनता विकास चाहती है, न कि भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति। कांग्रेस का पतन उसकी गलत नीतियों का नतीजा है।
भविष्य की राजनीति पर बोले चौधरी-
उन्होंने कहा, कि दिल्ली की जनता ने एक बार फिर दिखा दिया कि विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति ही आगे बढ़ेगी। इस जीत से प्रदेश और देशभर में कार्यकर्ताओं का मनोबल और भी ऊंचा हुआ है।