देवास। भारत जोड़ो संकल्प यात्रा और सेवादल के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य की संकल्प यात्रा में पधारे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल, सह प्रभारी सीपी मितल ने कांग्रेस की पूर्व महामंत्री पार्षद शबाना सोहल के निवास पर जाकर कुशलछेम पूछी। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें सक्रिय राजनीति में फिर से भाग लेने लिए आग्रह किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की दूरियां कम करने के लिए मैंने अभियान प्रारंभ किया है। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने शबाना सुहेल का शाल, दुपट्टे से सम्मान किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगवानसिंह चावड़ा, जयप्रकाश शास्त्री, शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष आत्माराम परिहार, कांग्रेस नेता जाकिर उल्ला, संतोष मोदी, एजाज नीलम, अजहर शेख, अमा खान, पार्षद राहुल पवार आदि अतिथियों का स्वागत सोहेल अहमद शेख ने किया। स्वागत समारोह पश्चात सभी अतिथियों का आभार मनोज नायक ने माना।