देवास

रोटरी क्लब ने 50 प्रौढ़ महिलाओं को साक्षर करने का उठाया बीड़ा

19 मार्च को होगी प्रौढ़ महिलाओं की परीक्षा, तीन माह से संचालित हो रहा हैं प्रौढ़ शिक्षा केंद्र

देवास। रोटरी क्लब द्वारा प्रौढ़ शिक्षा साक्षरता कार्यक्रम का संचालन सिटी काॅन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल में गत 3 माह से किया जा रहा है। केंद्र का भ्रमण रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया। इस दौरान प्रौढ़ समन्वय अधिकारी राजेंद्र सक्सेना भी उपस्थित थे। प्रोजेक्ट चेयरमैन अजीज कुरैशी एवं संदीप भटनागर ने बताया कि तीन माह से शिक्षा मित्र सौम्या झा, ज्योति खरसोदिया लगभग 50 महिलाओं को अक्षर ज्ञान, संख्या ज्ञान, जोड़-घटाव आदि सिखा रहे हैं। क्लब के सदस्यों के समक्ष महिलाओं ने स्वयं का नाम, पति का नाम लिखा साथ ही जोड़-घटाव किए, जिसकी सदस्यों ने सराहना की। साथ ही प्रौढ़ समन्वय अधिकारी श्री सक्सेना ने भी केंद्र पर चल रही है प्रौढ़ शिक्षा प्रोजेक्ट की प्रशंसा की। सभी प्रतिभागियों को बताया कि उनकी परीक्षा 19 मार्च को होना है। महिलाओं ने कक्षा में आने के प्रारंभिक संस्मरण सुनाए और बताया कि उन्हें झिझक का अनुभव हो रहा था, कि इतनी उम्र में एबीसीडी कैसे सीखेंगे, लेकिन जब लगातार आने लगे, तो आनंद की अनुभूति होने लगी है। साथ ही उन्होंने बहुत कुछ सीखा भी। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष सुधीर पंडित के साथ अमरजीत खनूजा, प्रेमनाथ तिवारी, हेमंत वर्मा आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button