सीहोर। रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना अंतर्गत बरगी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र (केचमेन्ट एरिया) में वर्षा के कारण जल स्तर बढ़ तेजी से बढ़ रहा है।
बरगी बांध के मुख्य अभियंता एसबी सिंह ने जानकारी दी, कि 31 जुलाई तक बांध का जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित है, जो 25 जुलाई को 416.20 मीटर हो चुका है तथा 28 जुलाई तक बांध का जलस्तर 418.00 मीटर से अधिक होने की संभावना है।
वर्षा एवं पानी की आवक को देखते हुये बांध का जलस्तर निर्धारित पैमाने से अधिक होने पर बांध के गेट खोले जाने की संभावना है। खोले जाने वाले गेटों की संख्या एवं जल निकासी की मात्रा की जानकारी अलग से दी जायेगी।
आमजन को नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र एवं जल भराव के तटीय इलाकों से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाये रखने के लिए सूचित किया गया है।
Leave a Reply