• Thu. Aug 14th, 2025

    समारोह अयोजित कर सेवानिवृत्ति पर विदाई दी

    ByNews Desk

    Dec 30, 2024
    dewas news
    Share

    dewas news

    पीपलरावां। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, विद्यार्थियों के साथ समाज के भविष्य का निर्धारण भी उसी की जिम्मेदारी है।

    यह बात माध्यमिक विद्यालय जोलाय में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक गजेंद्रसिंह सिसौदिया की सेवानिवृत्ति पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य शिवेश धाकड़ ने कही। कार्यक्रम के अध्यक्ष संकुल प्राचार्य एमएल अंगोरिया ने शिक्षक सिसौदिया के कार्य व्यवहार की प्रशंसा की। विशेष अतिथि खूंटखेड़ा प्राचार्य मधुसूदन धाकड़ व मनोहरसिंह सिसौदिया थे।

    Solar panels

    शिक्षक श्री सिसौदिया ने अपने अनुभव साझा कर सेवाकाल में मिले स्नेह के लिए सभी का आभार जताया। संकुल अंतर्गत शिक्षकों के साथ प्राचार्य श्री अंगोरिया ने साफा बांधकर शाल-श्रीफल व माला से श्री सिसौदिया का सम्मान किया। संतोष धाकड़, शेखर यादव, दीप्ति अमरेश, कोमल धाकड़, सुनील कुमरावत, दिलीप मधुर, मनोहर मालवीय, बाबूलाल मालवीय, भोलाराम भार्गव, अरुण पाठोंदिया सहित दोनों संकुल के शिक्षक मौजूद थे। संचालन अनिल राठौर ने किया। आभार जोलाय के शिक्षक संदीप धाकड़ ने माना।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *