आपका शहरशिक्षा

सेवाकाल व अनुभव के आधार पर नियमित करें सरकार

  • अतिथि शिक्षकों ने संकुल कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बेहरी। शिक्षक दिवस पर सरकारी विद्यालयों में रिक्त शिक्षक पदों पर विगत एक दशक से सेवारत बागली ब्लाक के अतिथि शिक्षकों ने संकुल कार्यालय पर संकुल प्राचार्य पंडित वासुदेव जोशी को अपनी लंबित तीन सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नाम ज्ञापन सौंपा।

अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की विगत वर्षों से अतिथि शिक्षक नियमितीकरण व उज्जवल भविष्य की आस में दिहाड़ी मजदूरी से भी कम वेतन पर प्रदेश के रिक्त शिक्षक पदों पर कार्यरत है। इनकी संख्या प्रदेश में 50 हजार से अधिक है। अतिथि शिक्षक शासन द्वारा संचालित समस्त शिक्षा नीतियों के संपूर्ण क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, किंतु प्रदेश शासन की सतत संशोधित उपेक्षित नीतियों के कारण अतिथि शिक्षक शारीरिक, मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना का दंश झेल रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया कि प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को कार्य दिवस अधिक होने पर भी मात्र 23 दिनों का वेतन दिया जाता है, जो विसंगतिपूर्ण है। इस ओर शासन द्वारा ध्यान दिया जाए। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश तंवर ने ज्ञापन का वाचन किया तथा अनुभव व सेवाकाल के आधार पर गुरुजियों की तर्ज पर नियमितीकरण की मांग प्रदेश शासन से की। उल्लेखनीय है कि ऐसे स्कूल जहां शिक्षकों की कमी है, वहां अतिथि शिक्षक अध्यापन करवाते हुए व्यवस्था बनाए हुए हैं। इस अवसर पर अतिथि शिक्षक संघ के तिलक राठौर, राकेश बैरागी, राकेश कर्मा, अरविंद मकवाना, हितेश गुप्ता, ललित तिवारी, प्रताप परिहार, महेश कुर्रा, प्रेम पाटीदार, राजेश बैरागी, आयशा अली, प्रीति शर्मा, सीमा गुप्ता आदि उपस्थित थे।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button