टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। होली का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ अटल ग्रुप ग्राम चिड़ावद ने मनाया। सुबह से अपनी दुकानें बंद रखकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर, मिठाई बांटकर, गले लगाकर त्योहार को मनाया गया। अटल ग्रुप के अध्यक्ष नन्नू पटेल, मोहन पटेल, किशोर टेलर, शिव वर्मा, आरएन पटेल, कमल चंद्रवंशी, जितेंद्र मंडलोई, आयुष पटेल, मुकेश चौधरी, मुकेश पटेल, गणेश युवा नेता सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Less than a minute





