• Thu. Aug 14th, 2025

    खनिज के अवैध परिवहन/ओवरलोड पर 11 वाहन जब्त

    ByNews Desk

    Jul 4, 2023
    Share

    धार। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी जेएस भिडे के नेतृत्व में खनिज टीम ने मंगलवार को विभिन्न ग्रामों से खनिज रेत एवं मुरम का अवैध परिवहन/ओवरलोड पर कार्रवाई करते हुए 11 वाहनों को जब्त कर पुलिस थानों की अभिरक्षा में खड़े किए। इनमें पुलिस थाना मनावर में 5, धामनोद में 3, धरमपुरी, गंधवानी तथा पुलिस थाना कोतवाली में 1-1 डम्पर/ट्रैक्टर ट्राली वाहन शामिल है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि उक्त वाहनों के विरूद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण निवारण) नियम 2022 के नियमों के तहत अर्थदण्ड की कार्रवाई की जा रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *