• Fri. May 2nd, 2025 12:10:45 PM

निगम आयुक्त व विधायक ने किया समर कैम्प का अवलोकन

ByNews Desk

May 27, 2022
Share

सतपुड़ा एकेडमी में आयोजित समर कैम्प में बच्चे सीख रहे नए गुर
देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में समर कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देवास शहर के 30 स्कूलों के 450 से अधिक बच्चे विभिन्न विधाओं में भाग ले रहे हैं। समर कैम्प में प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को नृत्य, संगीत, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, ज्वेलरी, स्पोकन इंग्लिश, चित्रकला, स्केटिंग, कराते, टेबल-टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन सहित अनेक विधाओं के गुर सिखाए जा रहे हैं। समर कैम्प का अवलोकन करने निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, मप्र पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव सहित अन्य विशिष्ट अतिथि पहुंचे। अतिथियों ने प्रत्येक विधाओं में जाकर बच्चों से परिचय प्राप्त कर चर्चा की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री चौहान ने कहा कि बच्चे कड़ी मेहनत कर सफलता की ओर आगे बढ़ें। इतनी भीषण गर्मी में आप खेल के मैदान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जो आपकी लगन को दर्शाता है। विधायक श्री चौधरी ने कहा कि सतपुड़ा एकेडमी में विभिन्न विधाओं का जो प्रशिक्षण बच्चों को दिया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। संस्था में बच्चों को श्रेष्ठ अध्यापन कराया जाता है। साथ ही विभिन्न खेल गतिविधियां भी संचालित की जाती है। जिला खेल अधिकारी ने संस्था द्वारा आयोजित समर कैम्प की व्यवस्थाओं को लेकर प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने बच्चों को खेल विभाग की ओर से हर प्रकार के सहयोग की बात कही।

विश्वामित्र अवार्डी श्री सांगते ने कहा कि खेल के मैदान में खेलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे, जिससे हमारे शहर का नाम पूरे देश में रोशन होगा। इसके पूर्व बालिकाओं ने सभी अतिथियों का मंगल तिलक किया। अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य नरेश पंचोली ने पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल भेंट कर किया। उक्त जानकारी समर कैम्प संयोजक दिनेश सांखला ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *