DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने सुनाई आपबीती, कहा- पापा ने मेरा यौन शोषण किया

Posted by

Share

[ad_1]

Swati Maliwal

ANI Image

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 11 मार्च को हैरान करने वाला खुलासा अपने जीवन को लेकर किया है। उन्होंने बताया कि बचपन में उनके पिता उनका यौन शोषण करते थे। उन्होंने महिला आयोग की तरफ से आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान ये खुलासा किया है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल आमतौर पर चर्चा में बनी रहती है। इस बार डीसीडब्ल्यू अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित किए जाने के मौके पर आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि उनके पिता ने बचपन में उनका यौन शोषण किया है।

उन्होंने आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन शोषण किया है। वो मुझे मारते और पीटते थे। जब वो घर आते थे तो मैं डर कर बेड के नीचे छिप जाती थी। मैं पूरी रात ये प्लानिंग करती थी कि महिलाओं को उनका हक दिलाउंगी और जो लोग इस तरह की हरकतें करते हैं उन्हें सबक सिखाउंगी।

उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता मुझे मारते थे, मेरा सिर दीवार से पीटते थे। खून भी बहता था। मगर जब कोई इंसान बहुत अत्याचार सहता है तो वो दूसरों के दर्द से वाकिफ हो पाता है। उसे अंदर ऐसी आग होती है जिससे उसमें पूरी व्यवस्था को बदलने की ताकत आ जाती है। ऐसा ही कुछ मेरे साथ और हमारे अन्य अवॉर्डी के साथ हुआ है। उन्होंने कहा कि ये उस समय की बात है जब में काफी छोटी थी। कक्षा चार तक ही मैं अपने पिता के साथ रही हूं। तब तक कई बार पिटाई खाई है और अत्याचार सहा है।

कार्यक्रम में महिलाएं हुई सम्मानित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डीसीडब्ल्यू अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित किया। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) द्वारा शुरू किए गए पुरस्कार समारोह में करीब 100 महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाता है जिन्होंने महिलाओं के प्रति असाधारण साहस और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। समारोह को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘साल में सभी 365 दिन महिलाओं के लिए हैं लेकिन यह महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक खास दिन है। एक कहावत है : उम्र महज एक संख्या है। आज इस कार्यक्रम में 104 वर्षीय और 106 वर्षीय महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज डीसीडब्ल्यू अवार्ड्स प्रतिष्ठित पुरस्कार बन गए हैं। पुरस्कार जीतने वाली सभी महिलाओं को बधाई। 

अन्य न्यूज़



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *