चाइनीज डोर बेचते हुए दो विक्रेताओं पर प्रकरण दर्ज

Posted by

Share


चाइनीज डोर

– चाइनीज डोर के क्रय/विक्रय/उपयोग करने वालों पर पुलिस कर रही है सख्त कार्यवाही

देवास। पुलिस द्वारा चाइनीज डोर के क्रय-विक्रय व उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर रही है। साथ ही ड्रोन से भी निरीक्षण किया जा रहा है। सोनकच्छ पुलिस ने चाइनीज डोर बेचते हुए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा शहर/ग्रामीण क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी को चायना डोर के क्रय/विक्रय/उपयोग करने वालों सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी सोनकच्छ श्यामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में चाइना डोर के खिलाफ अभियान चलाया गया। गत दिवस मुखबिर की सूचना पर चूड़ी बाखल क्षेत्र एवं सोमवारिया हनुमान मंदिर के पास स्थित पीयूष अकोतिया की किराना दुकान में छापेमारी की गई।

यहां अफसर हुसैन पिता अब्दुल हफीज उम्र 46 वर्ष निवासी चूड़ी बाखल सोमवारिया बाजार सोनकच्छ एवं यशांक उर्फ पीयूष पिता पवन अकोतिया उम्र 21 वर्ष निवासी सुभाष मार्ग सोनकच्छ के विरूद्ध धारा 223 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से कुल 13 गट्टे नायलॉन/चाइना डोर के जब्त किए गए एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी श्री शर्मा, उनि आरके शर्मा, आरक्षक विकास, लक्ष्मण, सत्येन्द्र, सुधीर, गौरीशंकर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *