देवास। हजरत दरवेश दादा पीर इब्राहिम बाबा का 9वां दो दिवसीय उर्स आयोजित किया गया। उर्स के प्रथम दिन मगरीफ़ बाद परचम खुसाई, इसा बाद अलकाय जिकर लंगर का एहतमाम किया गया है।
अगले दिन सुबह 10 बजे कुरानख्वानी लंगर का एहतमाम किया गया। नई आबादी चौराहे पर कव्वाली भी हुई। जौहर बाद 2 बजे बच्चा भाई खादिम के घर से चादर बैंड-बाजा, ढोल-ताशे, घोड़ी के साथ निकली। हजरत दरवेश दादा पीर इब्राहिम बाबा कर्मचारी कॉलोनी कब्रिस्तान पर चादर पेश की गई। देर रात हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत दरवेश दादा पीर इब्राहिम बाबा उर्स कमेटी सदर अनवर पठान के घर चूड़ी बाखल से चादर निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देर रात दरगाह पर पहुंची। जहां बड़ी संख्या में उर्स कमेटी के सदस्यों ने दरगाह पर चादर पेश की। वहीं असर बाद कुल रंग की फतेहा हुई।
उर्स को संपन्न बनाने में हिंदू-मुस्लिम लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजमेर से आए वसीम हुसैन, दरबार अली बाबा चाहत अली, अजमेर सदर अनवर पठान, खादिम समीर बच्चा भाई, मुस्तफा अहमद हाथी वाले, एजाज भाई फूल वाले, अरबू चिता, अमन दादू, साबिर लाला बंबइया, राजू मौलाना, नवाब कुरैशी सहित समस्त लोगों का योगदान रहा। उक्त जानकारी वसीम नागौरी घिसा ने दी।
Leave a Reply