– उद्योग मित्र और सुगम विद्युत योजना में अगले माह तक प्रगति दिखाई दें
इंदौर। बंद उद्योगों की मदद के लिए उद्योग मित्र एवं अवैध कॉलोनी में स्थाई कनेक्शन देने के लिए राज्य शासन द्वारा लागू उद्योग मित्र एवं सुगम विद्युत योजना की अगले माह तक प्रत्येक सर्कल में प्रगति दिखाई देना चाहिए। शासन का उद्देश्य बंद उद्योगों एवं अवैध कॉलोनी में तय कार्य कराकर स्थाई कनेक्शन देने का है। दोनों ही कार्यों से उपभोक्ता एवं कंपनी का भी भला होगा।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने शुक्रवार को कंपनी के 15 जिलों के इंजीनियरों की बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत भी जनवरी अंत तक शत प्रतिशत डिमांड नोट जारी किए जाए। इसके तहत पहले चरण में कंपनी क्षेत्र में 3 हजार कनेक्शन स्थाई रूप से दिए जाना हैं। प्रबंध निदेशक ने बड़ी ग्राम पंचायतों, बड़े गांवों के मार्केट या व्यवसायिक बहुलता वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता से मीटरीकरण के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष रबी सीजन के दौरान अब तक करीब 98 हजार अस्थाई कनेक्शन सिंचाई के लिए दिए गए हैं, इन सभी की जानकारी एप पर दर्ज होगी। इससे सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन एवं रियल टाइम पर उपलब्धता वाला रहेगा। इस दौरान प्रबंध निदेशक सुश्री सिंह ने आरडीएसएस के तहत 55 ग्रिड तैयार होने, शत प्रतिशत 734 केपिसिटर बैंक स्थापित करने व अन्य कार्य, उपलब्धि पर संतोष जताया। वाणिज्य, सतर्कता, स्मार्ट मीटर, मीटर टेस्टिंग, ऑपरेशन, मैंटेनेंस इत्यादि विषयों पर समीक्षा की गई।
इस दौरान कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, एसआर बमनके, बीएल चौहान, कामेश श्रीवास्तव, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि ने विचार रखें।
प्रबंध निदेशक ने ये भी कहा-
– नॉन कम्प्यूनिकेशन पर एएमआर मीटर की सिम तत्काल बदले
– गैर घरेलू एवं औद्योगिक बकायादारों से संपर्क कर राशि वसूली जाए।
– जन प्रतिनिधियों को नए कार्यों की समय पर जानकारी दी जाए।
– पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए मदद करें।
– घरेलू बकायादार उपभोक्ताओं से हर माह राशि वसूली जाए।
– मीटर टेस्टिंग शाखा की रिपोर्ट पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई हो।
– नए स्मार्ट मीटर स्थापना के दौरान चुनिंदा चेक मीटर भी लगाए।
Leave a Reply