खेलों से सकारात्मकता एवं कार्यक्षमता में होती है वृद्धि- प्रबंध निदेशक रजनी सिंह

Posted by

Share

indore news

– मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

इंदौर। खेल हमारे जीवन में खुशियों का संचार करता है। खेलों से सकारात्मकता, कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होती है। यह सौभाग्य का विषय है कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सतत रूप से खेल प्रतियोगिताओं पर ध्यान देती है। यहां के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलकर क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने शुक्रवार को खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर ये विचार व्यक्त किए। सुश्री सिंह ने उत्तम स्वास्थ्य एवं सकारात्मकता के लिए खेल को बहुत जरूरी बताया है। उन्होंने पहले क्रिकेट मैच के लिए मैदान पर मौजूदा इंदौर शहर वृत्त और कार्पोरेट 4 की टीम के खिलाड़ियों का परिचय भी प्राप्त किया।

indore news

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, बीएल चौहान, एसएल करवाड़िया, गिरीश व्यास, कामेश श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, आरबी दोहरे, अधीक्षण अभियंता अंतिम जैन, सुनील पटौदी, संयुक्त सचिव संजय मालवीय, तरुण उपाध्याय, पवनकुमार जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

पहले दिन के पांच मैचों में इंदौर शहर वृत्त, खरगोन, आगर, कार्पोरेट 1, इंदौर ग्रामीण वृत्त की क्रिकेट टीमों ने अपने मैच जीते। खेल महोत्सव में 15 जिलों के खिलाड़ी 9 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। पोलोग्राउंड के नवीन सभागृह, श्रम कल्याण केंद्र, खेल मैदान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम्नेशियम सेंटर आदि में शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन, पुरुष क्रिकेट, वॉलीवाल, रस्साकाशी, पॉवर लिफ्टिंग व महिला क्रिकेट आदि मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट फायनल मैच और सभी स्पर्धाओं के विजेताओं का पुरस्कार वितरण प्रबंध निदेशक के आतिथ्य में 16 जनवरी को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *