Pimpri-Chinchwad Crime | गुजरात में सेंधमारी करने वाले दो सगे भाई पिंपरी-चिंचवड में हुए गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया इतना तोला सोना

Posted by

Share

[ad_1]

ARREST

प्रतिकात्मक तस्वीर

पिंपरी: गुजरात (Gujarat) में 16 सेंधमारी के अपराध को अंजाम देकर फरार दो सगे भाईयों को पिंपरी-चिंचवड शहर (Pimpri-Chinchwad City) की वाकड पुलिस (Wakad Police) ने गिरफ्तार किया। उनके पास से 60 तोला सोना-चांदी के जेवरात, नगदी, मोटरसाइकिल आदि कुल मिलाकर 24 लाख 68 हजार 400 रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया है। दोनों आरोपियों को 13 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। वाकड पुलिस की कार्रवाई के बाद उन्हें गुजरात पुलिस के हवाले किया जाएगा। 

यह शानदार प्रदर्शन वाकड पुलिस स्टेशन की डीबी टीम ने किया है, जिसके लिए इन्हें पुरस्कार और सम्मान पत्र देने की सिफारिश पिंपरी-चिंचवड पुलिस कमिश्नर से की जाएगी। इसकी जानकारी एक पत्रकार परिषद में पुलिस उपायुक्त डॉ. काकासाहेब डोले ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारी भास्कर भारती और स्वप्निल लोखंडे को रावेत में दो चोर चोरी करने के इरादे से आने की खबर मिली। सहायक पुलिस निरिक्षक संतोष पाटिल और सचिन चव्हाण की टीम ने रावेत के शिंदे बस्ती, गणपति मंदिर के पास जाल बिछाया। दोनों आरोपी वहां पहुंचे। पुलिस ने चिन्हित करके दोनों को दबोचा। 

यह भी पढ़ें

आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले राज खोले

लखनसिंह क्रिपालसिंह सरदार और सतपालसिंह कृपालसिंह सरदार गिरफ्तार आरोपी के नाम हैं। उनकी तलाशी लेने पर एक लोहे की कटवणी, स्क्रू ड्राइवर आदि साहित्य मिला। आरोपियों ने कड़ी पूछताछ में चौंकाने वाले राज खोले। गुजरात में 16 सेंधमारी के अपराधों को अंजाम दिया। गुजरात पुलिस से बचने के लिए वे पिंपरी-चिंचवड शहर में किराए के मकान लेकर रहते थे। शहर में भी 16 सेंधमारी की बात कबूल की है। वाकड पुलिस सीमा में 4, देहू-4, पिंपरी-1, चिंचवड-3, रावेत-1, निगडी-1 कुल 16 ठिकानों पर सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दिया है। यह कार्रवाई वाकड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक सत्यवान माने, पुलिस निरिक्षक(अपराध) संतोष पाटिल, पुलिस निरिक्षक (अपराध-2) संतोष घाडगे, सहायक पुलिस निरिक्षक संतोष पाटिल, पुलिस उपनिरिक्षक सचिन चव्हाण, बिभीषण कन्हेकर, बाबाजान इनामदार, राजेंद्र काले,राजेंद्र मारणे, वंदु गिरे, संदीप गवारी, दिपक साबले, स्वप्निल खेतले, अतिश जाधव, प्रमोद कदम,संतोष बर्गे, दिपक भोसले, प्रशांत गिलबीले, अतिक शेख, विक्रांत चव्हाण, राम तलपे, अजय मल्ले, तात्या शिंदे, कौर्तेय खराडे, भास्कर भारती, सौदागर लामतुरे, विनायक घारगे, रमेश खेडकर, सागर पंडित की टीम ने की।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *