Pune Chain Snatching | महाराष्ट्र: पुणे में दादी की चेन बचाने के लिए लुटेरे से भिड़ी 10 साल की पोती, मामले पर प्राथमिकी हुई दर्ज

Posted by

Share

[ad_1]

File Pic

File Pic

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर (Pune city) में एक 10 वर्षीय लड़की ने अपनी दादी की चेन छीनने (Chain Snatching) के एक चेन स्नेचर के प्रयास को विफल कर दिया। जिसका एक सीसीटीवी वीडियो (CCTV video) भी सामने आया है। जिसमें यह देखा जा सकता है कि कैसे इतनी कम उम्र की बच्ची बिना डरे शख्स से भीड़ गई। 

बता दें कि यह घटना 25 फरवरी को हुई थी और घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कल इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज की गई। दरअसल, यह घटना पुणे के शिवाजी नगर के मॉडल कॉलोनी इलाके की है। जहां दोपहिया वाहन पर आए चोर ने पता पूछने के बहाने दादी के गले से सोने की चेन झपटने का प्रयास किया। उस दौरान यह बच्ची चोर से भीड़ जाती है और उसपर पलट वार कर देती है। जिसकी वजह से लुटेरा वहां से भाग जाता है। 

यह भी पढ़ें

मगर उसे उसी वक्त वहां से दुम दबाकर भागना पड़ा क्योंकि दादी के साथ मौजूद उनकी दस साल की पोती ने चोर को ऐसा सबक सिखाया कि चोर को खाली हाथ जाना पड़ा। जानकारी के मुताबिक दादी के इस 10 साल की बच्ची का नाम ऋत्वी घाग है और उसकी इस बहादुरी की हर तरफ तारीफ हो रही है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *