मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे सेंधवा में 2580.827 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों का भूमिपूजन

Posted by

Share

Cm mohan yadav

58.463 करोड़ रुपए की लागत के 19 कार्यों का करेंगे लोकार्पण

निवाली उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं सेंधवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन भी करेंगे

इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 जनवरी को सेंधवा कृषि उपज मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर 2580.827 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 13 कार्यों का भूमिपूजन तथा 58.463 करोड़ रुपये की लागत के 19 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बड़वानी जिले की 2 परियोजनाएं निवाली उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं सेंधवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन भी करेंगे।

सेंधवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना की जानकारी-
1402.74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से जिले के 98 ग्रामों में लगभग 44148.50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए 14.14 क्युमेक्स जल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। परियोजना से लगभग 53 हजार कृषक लाभान्वित होंगे। परियोजना अंतर्गत बड़वानी तहसील के ग्राम खेड़ी के समीप से नर्मदा नदी के जल को 2.70 मीटर व्यास की पाईपलाइन के माध्यम से 501 मीटर की उंचाई तक जल उद्वहन किया जायेगा। दाबयुक्त जल से कृषक स्प्रिंकलर/ड्रिप के माध्यम से सिंचाई का लाभ ले सकेंगे एवं कम जल से अधिक सिंचाई का लाभ मिलेगा। इस पद्धति से सिंचाई हेतु किसानों को भूमि समतल करने की आवश्यकता नहीं होगी। परियोजना के मुख्य पाइपलाइन की कुल लंबाई 56.394 किलोमीटर है।

परियोजना से लाभान्वित ग्राम- सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से सेंधवा तहसील के 67 ग्राम, राजपुर तहसील के 24 ग्राम, निवाली तहसील के 6 ग्राम, बड़वानी तहसील के 1 ग्राम के कृषक लाभान्वित होंगे।

निवाली उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना की जानकारी- 1088.24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से जिले के 87 ग्रामों में लगभग 33179़ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए 10.62 क्युमेक्स जल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। परियोजना अंतर्गत तहसील पाटी के ग्राम बोरखेड़ी के समीप से नर्मदा नदी के जल को 2.60 मीटर व्यास की पाइपलाइन के माध्यम से 465 मीटर की उंचाई तक जल उद्वहन किया जायेगा। दाबयुक्त जल से कृषक स्प्रिंकलर/ड्रिप के माध्यम से सिंचाई का लाभ ले सकेंगे एवं कम जल से अधिक सिंचाई का लाभ मिलेगा। इस पद्धति से सिंचाई हेतु किसानों को भूमि समतल करने की आवश्यकता नहीं होगी। परियोजना के मुख्य पाइपलाइन की कुल लंबाई 40.183 किलोमीटर है।

परियोजना से लाभान्वित ग्राम- निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से तहसील पाटी के 29 ग्राम, बड़वानी के 26 ग्राम तथा निवाली के 32 ग्रामों के कृषक लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *