[ad_1]
नागपुर. कश्मीर से कन्याकुमारी तक ईवीएम मशीन भंडाफोड़ अभियान शुरू हुआ लेकिन कोविड-19 के कारण वह राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा केवल आंध्र प्रदेश तक ही जा सकी. अब यह ईवीएम भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा भाग-2 महाराष्ट्र से 21 फरवरी को मुंबई से शुरू हुई और 13 मार्च तक चलेगी. उक्त यात्रा 11 मार्च को नागपुर आ रही है.
इस अवसर पर इंदौरा मैदान, उत्तर नागपुर में शाम 5 सभा का आयोजन किया गया है. पत्र परिषद में प्रो.बी.एस हस्ते, राष्ट्रीय प्रभारी, बहुजन मुक्ति पार्टी उत्तमप्रकाश शंकर सहारे ने बताया कि भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय समन्वयक वामन मेश्राम के नेतृत्व में यात्रा शुरू हुई है.
ईवीएम मशीन घोटाले के वामन मेश्राम लगातार राष्ट्रीय स्तर पर संगठित बल के माध्यम से देशव्यापी जागरूकता फैला रहे हैं. वर्ष 2000 से पहले देश में किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिल रहा था लेकिन 2004 के चुनावों के बाद उन्हें बहुमत मिलने का मुख्य कारण ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है. कांग्रेस ने ईवीएम मशीनों के जरिए वोटों की हेराफेरी कर अपनी बहुमत की सरकार बनाई. यानी कांग्रेस ने पहली बार ईवीएम मशीन में हेराफेरी की लेकिन वर्तमान में बीजेपी को फायदा हुआ और हो रहा है.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply