[ad_1]
नागपुर. शहर कांग्रेस ने मोदी सरकार के महाघोटाले की जांच की मांग को लेकर सिटी के हर ब्लाक में आंदोलन किया. शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे के मार्गदर्शन में हुए आंदोलन में मोदी सरकार द्वारा अदानी ग्रुप को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई. इसके साथ ही एलआईसी और एसबीआई के पैसों के घोटाले को जनता के सामने लाने की मांग की गई.
गजराज हटेवार के नेतृत्व में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेडिकल, शारदा चौक स्थित शाखाओं के मैनजर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि बैंक में आम जनता के निवेश किए हुए पैसे सुरक्षित वापस मिलने चाहिए. बैंकों के सामने भी नारेबाजी की गई.
इस दौरान दिनेश तराले, विश्वेश्वर अहिरकर, प्रवीण गवरे, गिरीश पांडव, सरफराज खान, सुनील पाटिल, यशवंत कुंभलकर, रवींद्र भोयर, उमेश शाहू, योगेश तिवारी, सतीश होले, नीलिमा घाटोले, प्रमिला राऊत, सुजाता कोंबाडे, नलिनी करांगले, रोजमेरी फ्रान्सिस, वनिता गायकवाड़, रोशन बुधबावरे, शुभम तल्हार, समीर तिमांडे, अनिल पराडकर, रंजना कडुकर, अरुण भोयर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply