बजट में आधी आबादी का पूरा ध्यान रखा गया- खंडेलवाल

Posted by

Share

– भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा मध्यप्रदेश सरकार का बजट महिलाओं को समर्पित

देवास। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने मध्यप्रदेश के बजट को महिलाओं को समर्पित बताया है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बजट में आधी आबादी का पूरा ध्यान रखा है। बजट में नारी कल्याण के लिए 1 लाख 2 हजार 976 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का प्रदेश की नारी शक्ति की ओर से आभार माना।
खंडेलवाल ने कहा कि होनहार बेटियों को उनके मामा मुख्यमंत्री ने बजट में बड़ी सौगात दी है। बजट में मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना शुरू करने का प्रावधान किया है, इस योजना से प्रदेश के लगभग 5 हजार विद्यार्थियों में कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्कूटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट में लाडली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान कर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बहनों को बड़ा उपहार दिया है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और सक्षम बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। श्री खंडेलवाल ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें इसके लिए बजट में महिला स्वयं सहायता समूह के लिए 660 करोड़ और महिलाओं के स्वरोजगार के लिए 1 हजार करोड़ की बड़ी घोषणा की गई है। लाडली लक्ष्मी योजना के लिए सरकार ने 929 करोड़ रुपए और पीएम मातृ वंदना योजना के लिए 1466 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी व सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *