हमें देवास की पहचान विकसित शहर के रूप में करना है- प्रवेश अग्रवाल

Posted by

– हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को शहर में जनता का मिल रहा समर्थन
– वार्ड 30, 31 एवं 32 में निकली यात्रा, जगह-जगह पुष्पहार पहनाकर किया स्वागत

देवास। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को भारी जनसमर्थन हासिल हो रहा है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी एवं युवा नेता प्रवेश अग्रवाल के नेतृत्व में निकाली जा रही यात्रा का जगह-जगह स्वागत हो रहा है। जनता पुष्पहार पहनाकर नेताओं का स्वागत कर रही है। यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा की जा रही है, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में आमजन एकत्रित हो रहे हैं।
बुधवार को वार्ड क्रमांक 30, 31 एवं 32 में यात्रा निकाली गई। गजरा गियर्स स्थित वीर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा गजरा गियर्स चौराहा से प्रारंभ होकर शिमला कॉलोनी, गुरुद्वारा, सिंधी कॉलोनी, रविशंकर शुक्लनगर, भोंसले कॉलोनी, बीएनपी मुख्य मार्ग, ब्राइट स्टार स्कूल, इंदिरा नगर, नूतन नगर, आदर्श नगर मेन रोड होते हुए निकली। यात्रा का समापन गजरा गियर्स चौराहा पर हुआ। नुक्कड़ सभा में युवा नेता प्रवेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महंगाई एवं बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। देवास औद्योगिक शहर के नाम से जाना जाता है, लेकिन स्थानीय युवा रोजगार की तलाश में इंदौर या अन्य स्थानों पर जाते हैं। शहर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तीनों ही क्षेत्र में पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा देवास की पहचान एक विकसित शहर के रूप में होना जरूरी है। इसके लिए जनता को चाहिए कि कांग्रेस का साथ दें और कांग्रेस से जुड़े।

भाजपा बढ़ा रही है महंगाई- 

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार रोजाना महंगाई बढ़ा रही है। आज ही घरेलू गैस के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। दूध भी 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया जो कि अनुचित है। आज की सभा के माध्यम से हम मांग करते हैं कि शीघ्र ही घरेलू गैस पर बढ़े हुए दाम वापस किए जाएं। वहीं प्रदेश सरकार दूध के मूल्य बार-बार बढ़ाए जाने को लेकर हस्ताक्षर करें एवं लोगों को राहत दिलाए।

गौरतलब है कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व युवा नेता प्रवेश ने 1 हजार से अधिक युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का संकल्प लिया था। इसी श्रृंखला में लगातार युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। गत दिवस 15 युवाओं ने प्रवेश अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस का हाथ थामा।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयसिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, पं. जयप्रकाश शास्त्री, शौकत हुसैन, भगवानसिंह चावड़ा, संगठन मंत्री प्रतीक शास्त्री, ब्लॉक अध्यक्ष रोहित शर्मा, अनिल गोस्वामी, इम्तियाज शेख भल्लू, सुधीर शर्मा, नजर शेख, रमेश व्यास, अजीत भल्ला, शबाना सोहेल, रश्मि मिश्रा, विक्रम पटेल, विक्रम मुकाती, संतोष मोदी, जाकिर उल्ला शेख, जितेंद्रसिंह मोंटू, एजाज शेख, नरेंद्र यादव, नितिन ठाकुर, हुकुमसिंह पंवार, सुशील सोनोने, नीलेश नवले, सैफ खान, प्रदीप बनेफर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *