कन्नौद (आशिक माचिया)। बुधवार को धरने के 9वें दिन बस स्टैंड चौक धरना स्थल पर तहसीलदार नागेश्वरप्रसाद पानिका ने जनहित की 11 मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन कर रहे निर्दलीय पार्षद फारुख केलेवाले से चर्चा कर उनका धरना समाप्त कराया।
गौरतलब है, कि 21 फरवरी से जनहित से जुड़ी विभिन्न 11 मांगों को लेकर निर्दलीय पार्षद द्वारा धरना आंदोलन किया जा रहा था। इसमें से नगर परिषद प्रशासन द्वारा 9 मांगों के निराकरण हेतु कार्रवाई भी आरंभ कर दी गई, लेकिन उनकी शेष 2 मांगे लंबित थी। इसमें सीएम राइज स्कूल का भवन नगर के गोल्डन ग्राउंड मैदान से अन्यत्र स्थान पर बनाए जाने की मांग तथा गत वर्ष दशहरा पर्व पर रावण का पुतला खड़ा करते समय मजदूर मुबारिक खान निवासी सतवास की दुर्घटना में मौत हो गई थी, उसके पीड़ित परिवार को शासन-प्रशासन से आर्थिक सहयोग की मांग पार्षद द्वारा की जा रही थी। इन्हीं शेष दो मांगों को लेकर विगत 3 दिवस से धरना आंदोलन चल रहा था। तहसीलदार ने धरना स्थल पर आकर निर्दलीय पार्षद से चर्चा कर शिक्षा के महत्व को समझाते हुए नगर में स्वीकृत सीएम राइज स्कूल भवन के लिए अन्य भूमि नहीं होने से उसी स्थान पर स्कूल भवन बनाए जाने की जरूरत बताई तथा मृतक मुबारिक खान के परिवार को नियम अनुसार योग्य मदद कराए जाने का आश्वासन दिया। इस पर अपनी सहमति देते हुए पार्षद फारुख केलेवाले द्वारा अपना धरना आंदोलन समाप्त किया गया। इस दौरान मुबारिक खान को सहायता दिलाने के लिए आवश्यक दस्तावेज तहसीलदार को सौंपे गए। इसके बाद तहसीलदार ने जनहित की सभी मांगों को पूर्ण कराए जाने का आश्वासन दिया।
इससे पहले धरने के नौवें दिन बस स्टैंड पर फुटकर कारोबार करने वाले ठेला व्यापारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर निर्दलीय पार्षद फारुख केलेवाले का धरना आंदोलन आरंभ कराया गया। इस दौरान धरना आंदोलन को समर्थन देने हेतु पूर्व जनपद अध्यक्ष ओम पटेल, रमेश पटेल, संतोष पटेल, अरुण कालीराणा, दिनेश भाकर रतवाय, पूर्व सरपंच रामनिवास मंडलोई डेहरिया, राधू पहलवान, आशिक माचिया, सैयद इरफान अली, जितेंद्र जाट, मुकेश जैन, तेजस्वी मांजरेकर, धर्मेंद्र सोलंकी, प्रदीप जैन, छोटा पटेल, दिलीप कहार, रमजान भाई सहित बस स्टैंड के ठेला धारक व्यापारीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply