धरने के सातवें दिन भारतीय किसान संघ ने दिया पार्षद को समर्थन

Posted by

कन्नौद (आशिक माचिया। सोमवार को बस स्टैंड पर निर्दलीय पार्षद फारुख केलेवाले द्वारा विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर किए जा रहे आंदोलन में भारतीय किसान संघ तथा क्षेत्र के समाजसेवी जनपद सदस्य प्रतिनिधि विनोद तापड़िया एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन पटेल द्वारा धरना स्थल पर जाकर उन्हें अपना समर्थन दिया। इस दौरान किसान संघ के ओमप्रकाश टांडी ने उद्बोधन में कहा कि फारुख भाई द्वारा सभी जनहित की जायज मांगे की जा रही है। उनकी ये मांगे जल्द से जल्द पूरी होना चाहिए। इसी प्रकार विनोद तापड़िया एवं मोहन पटेल द्वारा भी सभी मांगों का समर्थन करते हुए उन्हें अतिशीघ्र माने जाने का शासन प्रशासन से अनुरोध किया। गौरतलब है कि पार्षद केले वाले द्वारा गत 21 फरवरी से नगर की 11 ज्वलंत मांगों के समाधान के लिए अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जा रहा है। इसके बाद नगर परिषद प्रशासन द्वारा 9 मांगों को मानते हुए उन्हें पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई आरंभ कर दी गई है, लेकिन दो महत्वपूर्ण मांग, जिसमें रावण का पुतला बनाते समय दुर्घटना में एक मजदूर मुबारिक खान की दुखद मौत हो गई थी, जिसके परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने तथा नगर के एकमात्र गोल्डन खेल ग्राउंड पर स्वीकृत सीएम राइस स्कूल भवन का निर्माण नहीं कर, किसी अन्य स्थान पर निर्माण किए जाने की मांग पर शासन प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस संबंध में पार्षद फारुख भाई ने बताया कि जब तक मेरी दोनों प्रमुख मांगों के संबंध में योग्य कार्यवाही आरंभ नहीं हो जाती तब तक मेरा अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन चलता रहेगा। धरने के सातवें दिन समर्थन देने हेतु मुख्य रूप से किसान संघ के हरिओम गुर्जर, माखन परमार, सुमेरसिंह दरबार, बाबूलाल परमार तथा राधू पहलवान, आशिक माचिया, श्यामलाल अडींग, कैलाश शर्मा, अखिलेश लोवंशी, रितिक लोवंशी, डॉ मुकेश जाट, पानसिंह जाट, अकरम खान, जितेंद्र जाट, एहसान ठेकेदार, एहमद पटेल आदि द्वारा धरना स्थल पर जाकर अपना समर्थन दिया गया। गौरतलब है कि गत 21 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक जनहित की मांगों को लेकर 7 दिवस से चल रहे धरना आंदोलन में दिन प्रतिदिन गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों का लगातार फारुख केलेवाले को स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। इससे यह प्रतीत होने लगा है कि यह आंदोलन एक पार्षद का ना होकर संपूर्ण नगर व क्षेत्र का आंदोलन चल रहा है। यह आंदोलन पूरी तरह गैरदलीय होकर सिर्फ और सिर्फ आम जनता का आंदोलन है। ऐसा हर किसी को स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *