निर्दलीय पार्षद को धरने के छठवें दिवस श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया समर्थन

Posted by

कन्नौद। नगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर निर्दलीय पार्षद फारुख केलेवाले द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के छठवें दिन श्रमजीवी पत्रकार संघ ने धरना स्थल बस स्टैंड पर जाकर अपना समर्थन दिया। नगरवासियों के हित के लिए की जा रही विभिन्न मांगों में पूर्ण सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान धरने पर बैठे पार्षद केलेवाले ने मीडियाकर्मियों को चर्चा के दौरान बताया कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा 11 मांगों से 9 मांगों पर कार्रवाई आरंभ किए जाने की मुझे लिखित सूचना दी गई है, लेकिन दो मांगे जिनमें स्वीकृत सीएम राइज स्कूल भवन गोल्डन ग्राउंड खेल मैदान के स्थान पर नगर के अन्य किसी स्थान पर बनाए जाने एवं गत वर्ष दशहरा पर्व पर रावण का पुतला बनाते समय दुर्घटना में मृतक मजदूर मुबारक खान के पीड़ित परिवार को शासन-प्रशासन की ओर से उचित सहयोग दिए जाने की मांग अब तक बरकरार है। जब तक इन 2 मांगों को हल करने की दिशा में जिम्मेदारों द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक मेरा अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन जारी रहेगा। धरने के छठवें दिन मुरारीलाल तापड़े, अभिभाषक रूपेश यादव, पानसिंह जाट, मान खां सरपंच, आशिक माचिया, कुणाल सोलंकी, गोविंद शुक्ला, संतोष श्रोत्रिय, संजू कनौजिया, जितेंद्र जाट, अकरम खान, आशीष अग्रवाल, यशवंत मालवीय, संदीप अडिंग तथा मीडिया के महेश साहू, ओमप्रकाश परमार, विनोद भूतड़ा, मांगीलाल मालवीय, पुष्पेंद्र शारदिया, महबूब खान, अरुण उइके, अतुल गुप्ता, आदित्य श्रोत्रिय आदि द्वारा धरना आंदोलन में अपना समर्थन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *