घर-घर पहुंचकर जनता को सरकार की जनविरोधी नीति से अवगत कराएंगे- प्रवेश अग्रवाल
देवास। वार्ड क्रमांक 34 व 38 में पुनः हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का जिला (शहर) कांग्रेस एवं प्रवेश अग्रवाल के नेतृृत्व में व पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की मुख्य उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।
यात्रा के दौरान मीडिया से चर्चा में प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी के निर्देशानुसार हम यह हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं। इस अभियान के तहत हम आम जनता के घर पहुंचकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई एवं भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।
यात्रा का शुभांरभ मनकामनेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात चूड़ी बाखल, रघुनाथपुरा, श्यामलाथ रोड़, जवाहर चौक, भवानी सागर, नाथ मोहल्ला, कृष्णापुरा से होती हुई गवली मोहल्ला में सभा के साथ यात्रा का समापन हुआ।
यात्रा के दौरान युवा विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर वार्ड में चल रहे थे। इसमें जिसने दिया जनता को धोखा, उसे अब नहीं मिलेगा मौका, चारों तरफ महंगाई की मार, बस करों शिवराज सरकार जैसे नारे लगाकर सैकड़ों की तादाद में युवाओं ने भाजपा सरकार की नाकामियां गिनवाकर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में संदेश दिया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री प्रतीक शास्त्री, ब्लॉक अध्यक्ष रोहित शर्मा, अनिल गोस्वामी, इम्तियाज शेख भल्लू, प्रतीक शास्त्री, रेखा वर्मा, रमेश व्यास, जयसिंह ठाकुर, नजर मामू, भगवानसिंह चावड़ा, शौकत हुसैन, अजीत भल्ला, जितेंद्रसिंह मोंटू, एजाज नीलम, संतोष मोदी, जाकिर उल्लाह शेख, रेखा वर्मा, रमेश व्यास, जयसिंह ठाकुर, रश्मि मिश्रा, शबाना सौहेल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply