-दीपावली पर्व पर शासन की यह योजना पात्र परिवारों को मजबूती प्रदान करेगी – शिवहरे
बागली (हीरालाल गोस्वामी)। शासन की मंशा अनुसार एवं योजना अनुसार 28 अलग-अलग श्रेणियां रखी गई है। ये सभी श्रेणी उन लोगों के लिए है, जो प्रतिदिन कमाते हैं एवं प्रतिदिन खाद्यान्न की चिंता के चलते कमाई का बहुत हिस्सा खर्च करने को मजबूर है। ऐसे परिवार और मुखिया के लिए शासन द्वारा दीपावली पर्व एवं त्योहारों के मद्देनजर खाद्यान्न पर्ची वितरण योजना लागू की है। उक्त खाद्यान्न पर्ची सहकारी संस्था पर उपलब्ध कराने से 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं की निशुल्क मदद शासन द्वारा दी जाएगी। इसमें मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा कल्याण पेंशनधारी, स्ट्रीट वेंडर धारक, चालक, परिचालक, केश शिल्पी एवं अन्य धारक परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्रता पर्ची दी जा रही है। इस योजना के पीछे शासन की मंशा यह है कि कोई भी परिवार खाद्यान्न की परेशानी से पीड़ित ना हो। बागली नगर परिषद उपाध्यक्ष आरती विपिन शिवहरे ने इस योजना को महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा गारंटी लेकर महत्वपूर्ण कार्य किया है। कई परिवार दिनभर कमाते हैं और शाम के वक्त उन्हें खाद्यान्न की चिंता रहती है। कमाई का अधिकतर हिस्सा खाद्यान्न व्यवस्था में लग जाता है। शासन की इस व्यवस्था से इन परिवारों को बहुत मदद मिलेगी। बागली नगर के सभी 15 वार्ड में पात्र लोगों को इस प्रकार की पर्ची दी जा रही है। बागली नगर परिषद सीएमओ महेश शर्मा ने बताया कि यह कार्य 2 दिन से शुरू कर दिया है, शीघ्र ही पूरे बागली नगर परिषद में खाद्यान्न पर्ची देकर उन्हें दीपावली पूर्व लाभ भी दिया जाना सुनिश्चित है। खाद्यान्न पर्ची पात्र व्यक्ति का विवरण एकत्रित करने वाले विपिन शर्मा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंगला वर्मा ने बताया कि पात्र परिवारों को पर्ची मिलते ही उनके चेहरे पर खुशी आती है। शासन की योजना जब तक चलेगी तब तक उक्त पूरे परिवार को खाद्यान्न लाभ मिलना सुनिश्चित होगा। इस अभियान में नगर परिषद कर्मचारी रविंद्र आवास्या, संतोष कारपेंटर, राजेश मालवीय, लायक अली, जमीलउद्दीन शेख, विनोद राठौर, गोविंद राठौर, प्रदीप गुप्ता, दीपक उपाध्याय, वीरेंद्र गुर्जर, जोगेंद्रसिंह तोमर, राजा अजमेरा, विपिन शर्मा, सहयोगी के रूप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। पूरे अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका है। इस खाद्यान्न सुरक्षा अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना कराडिया, लक्ष्मी जामले, श्वेता सोलंकी, लक्ष्मी परमार, सुनीता जलोदिया, दिव्या भाटी, पूजा मानधनिया, रामकुमार राजावत, रुक्मिणी करवाडीया, राधा भीलवाडे, मंगला वर्मा का सहयोग रहा। वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद प्रतिनिधि जयदीपसिंह उदावत ने बताया कि उनके वार्ड में 40 परिवारों के 150 सदस्य खाद्यान्न सुरक्षा नियम में शामिल है।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र व्यक्ति को 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं या अन्य अनाज दिया जाएगा।
Leave a Reply