बिजली कार्मिकों का खेल महोत्सव 10 जनवरी से

Posted by

Share

Indore news

– 15 जिलों के 500 कार्मिक भाग लेंगे 9 स्पर्धाओं में

– मुख्य महाप्रबंधक ने किया बेडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण

 इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध  निदेशक रजनी सिंह के निर्देशन में खेल महोत्सव 10 से 16 जनवरी तक पोलोग्राउंड इंदौर में आयोजित हो रहा है। इसकी तैयारी का निरीक्षण करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने शुक्रवार को बेडमिंटन कोर्ट का दौरा किया।

मुख्य महाप्रबंधक श्री चौहान ने वहां खेल सुविधाओं की जानकारी ली और व्यवस्थाएं और बेहतर करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर संयुक्त सचिव संजय मालवीय भी उपस्थित थे। इस महोत्सव में विद्युत कंपनी क्षेत्र के 15 जिलों के लगभग 500 पुरुष व महिला कार्मिक/खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खेलों में पुरुष क्रिकेट, टेबल टेनिस, केरम, बेडमिंटन, शतरंज, पावर लिफ्टिंग, वॉलीवाल, रस्साकशी, महिला क्रिकेट आदि प्रतियोगिताएं शामिल है। सबसे ज्यादा क्रिकेट प्रतियोगिताओं में 300 से ज्यादा कार्मिक खेल प्रदर्शन करेंगे।

खेल महोत्सव की ये प्रतियोगिताएं पोलोग्राउंड स्थित मुख्य मैदान, नवीन सभागार, श्रम कल्याण केंद्र, जिम्नेशियम सेंटर, बेडमिटंन कोर्ट आदि स्थानों पर आयोजित होगी। शुभारंभ 10 जनवरी सुबह 8 बजे किया जाएगा। 16 जनवरी की दोपहर क्रिकेट के फायनल मैच के बाद सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण प्रबंध निदेशक के आतिथ्य में होगा। महोत्सव की तैयारी के लिए बनाई गई समिति के सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *