– नवीन सत्र से विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म करेंगे अनिवार्य
देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक एवं प्राचार्य डॉ. एसपीएस राणा के आतिथ्य में संपन्न हुई।
श्री पारीक एवं समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि नवीन सत्र में नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु यूनिफॉर्म अनिवार्य किया जाए। साथ ही रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम बीएड, बीएएलएलबी तथा बीबीएएलएलबी प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राणा ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में अनुशासन बनाए रखने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे। विद्यार्थियों की कक्षाओं को डिजिटल माध्यम से लगाए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं तथा शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी से शिक्षण कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस अवसर पर समिति के सदस्य नवीनसिंह सोलंकी, नयन कानूनगो, विजय बाथम, पुष्पेंद्रसिंह झाला, महेश मीठे, मीना भवालकर, हिमांशु राजोले, संकट राय, लोकेंद्र शुक्ला, आनंद दुबे, जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ. बीएस जाधव, डॉ. रतनसिंह अनारे, डॉ. संजय गाडगे, प्रो. जितेंद्रसिंह राजपूत, डॉ. सचिन दास आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply