परमपिता शिव हमारे पिता और हम सभी उनकी संताने हैं- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी
देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कालानी बाग सेंटर में संस्था प्रमुख ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस उदासीन अखाड़ा के संत पूर्णानंद महाराज, ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में मनाया गया। मुख्य अतिथि मां चामुंडा सेवा समिति के समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया, नरेंद्र मिश्रा थे।
संस्था की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने अतिथियों, भाई-बहनों का स्मृति तिलक लगाकर अभिवादन किया। ब्रह्मा बाबा को भोग लगाकर सभी भाई-बहनों को ब्रह्मा भोज कराया गया। प्रेमलता दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा, कि परमात्मा शिव हम सभी के पिता हैं। हम सब परमात्मा शिव की ही संतानें हैं। अपने मन, वचन और कर्म से कभी किसी को दुख मत दो। समय बहुत कम है, गफलत में जीवन यूं ही ना गंवाए। मुक्ति और जीवन मुक्ति आपका ईश्वरी जन्मसिद्ध अधिकार है।
जिन्होंने हमारे जीवन को कमल पुष्प के समान बनाया। शिव बाबा का साकार माध्यम बन हमें मुक्ति और जीवन युक्ति का मार्ग दिखाने में निमित्त बनें। बाबा हमें अव्यक्त रूप से हमारी स्थिति को अव्यक्त बनाने में तत्पर हैं। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अपुलश्री दीदी, ज्योति दीदी, मां चामुंडा सेवा समिति के समाजसेवी श्री जलोदिया, नरेंद्र मिश्रा, दिनेश सांवलिया, मंजू जलोदिया, हेमा वर्मा, बहन एकता बहन, रत्नप्रभा बहन, विवेक भाई, बंसीलाल राठौर भाई, सुनील भाई सहित संस्था से जुड़े भाई-बहन एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
Leave a Reply