एक दिवसीय (युवा संगम) रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 6 जनवरी को

Posted by

Share

 

job fair

इंदौर। जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप के अवसर एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय (युवा संगम) रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था और जिला उद्योग केन्द्र इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रोजगार मेले का आयोजन 6 जनवरी सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नन्दानगर इन्दौर में किया जा रहा है।

उप संचालक रोजगार पीएस मंडलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में आवेदकों को कॅरियर बनाने का सुनहरा अवसर के साथ-साथ व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये लोन की प्रकिया के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। साथ ही रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे-इन्दौर स्टील, विशाल फेब, रूपरंग, मोजेक वर्क स्कील, अल्ट्रोज टेक्नोलॉज, पटेल मोटर्स, नवशक्ति बॉयो कॅयर, उर्जा टेक सर्विसेस, आई०एफ०एफ० ओवरसिज, बी-एबल आदि कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कम्पनियों द्वारा लगभग 500 से अधिक विभिन्न पदों जैसे सेल्स एक्जिकिटीव, टेलीकॉलर, पेकिंग, सैल्स, टीमलिडर, ड्राइवर, बैकआफिस, हैल्पर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, टेलर, सुरक्षा गार्ड आदि पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे ।

उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की आठवी से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में उत्तीर्ण एवं तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई के आवेदक भी उक्त पदों हेतु रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लेकर आएं।

Amaltas hospital

अशोक चौधरी, हरिसिंह कुमावत, सुरेश वर्मा, सुरेश आचार्य, नानूराम वर्मा और रूपचंद यादव ने भी प्रसून पंड्या को स्वप्रेरित, कर्मठ और कुशल समन्वयक बताया। कार्यक्रम में जय हिंद सखी मंडल की पूनम राजपूत, स्नेहा ठाकुर, प्रीति मोदी, खुशी परिहार, वेदांशी मोदी, योगिता परिहार और वैष्णवी मोदी उपस्थित रहीं। शिक्षकगण विनय मिश्रा, मुबारिक खान, शाकिर शेख, अनुभव मिश्रा, देवीसिंह तंवर, इमदाद शेख, जयंत लोधी, अय्यूब खान और योगेश रोजस्कर की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन शबाना शाह ने किया। सूत्रधार रवि वर्मा थे।

Solar panels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *