देवास। महारानी चिमनाबाई शासकीय कन्या उमावि देवास के शिक्षक प्रसून पंड्या की सेवानिवृत्ति पर जनपद शिक्षा केंद्र देवास के पूर्व जन शिक्षक संगठन ने विदाई दी।
इस अवसर पर प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं पूर्व समन्वयक बीआरसी देवास हेमंत कानूनगो ने कहा, कि श्री पंड्या जिले के श्रेष्ठतम शिक्षकों में से एक रहे हैं। जिले में नवाचारी शिक्षक के रूप में विख्यात श्री पंड्या गणित और अंग्रेजी विषय के श्रेष्ठ प्रशिक्षक भी रहे हैं। वे जिले में एक्स्ट्रा एवं रविवारीय कक्षा के जनक रहे हैं। जनपद शिक्षा केन्द्र में कार्यशाला व व्याख्यानों के माध्यम से समाज के अनेक वर्गों यथा डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षाविद, कलाकार, इतिहासकार और साहित्यकारों से सीधे शिक्षकों को जोड़ने का प्रयास किया। विकासखंड देवास में मध्यान्ह भोजन योजना को लागू करने में श्री पंड्या की प्रमुख भूमिका रही।
अशोक चौधरी, हरिसिंह कुमावत, सुरेश वर्मा, सुरेश आचार्य, नानूराम वर्मा और रूपचंद यादव ने भी प्रसून पंड्या को स्वप्रेरित, कर्मठ और कुशल समन्वयक बताया।
कार्यक्रम में जय हिंद सखी मंडल की पूनम राजपूत, स्नेहा ठाकुर, प्रीति मोदी, खुशी परिहार, वेदांशी मोदी, योगिता परिहार और वैष्णवी मोदी उपस्थित रहीं। शिक्षकगण विनय मिश्रा, मुबारिक खान, शाकिर शेख, अनुभव मिश्रा, देवीसिंह तंवर, इमदाद शेख, जयंत लोधी, अय्यूब खान और योगेश रोजस्कर की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन शबाना शाह ने किया। सूत्रधार रवि वर्मा थे।
Leave a Reply