– विधायक गायत्री राजे पवार ने किया निर्माण कार्यों का शुभारंभ
देवास। नगर निगम द्वारा शहर में अमृत 2.0 योजनान्तर्गत 5 करोड़ की लागत से 18 किलोमीटर नवीन पेयजल पाइप लाइन विभिन्न वार्डों में बिछाएगा। साथ ही पानी के लिए तीन नवीन टंकियों का निर्माण किया जाएगा। इससे शहरवासियों को पेयजल संबंधी सुविधाएं प्राप्त होगी। इन कार्यों का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक गायत्री राजे पवार ने महापौर गीता अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया।
वार्ड 1 ब्राह्मण खेड़ा में 64.75 लाख की लागत से 7.4 किलोमीटर नवीन पेयजल पाइप लाइन डालने के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक श्रीमंत पवार ने कहा, कि हम स्व. महाराज श्रीमंत तुकोजीराव पवार के विकास कार्यों के सपनों को सार्थक रूप प्रदान करने हेतु भरसक कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में पेयजल की पाइप लाइन डालने के अतिरिक्त सड़क, बिजली आदि की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
हर घर में नलों से पहुंचाएंगे पानी-
विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा, कि शहर के कई क्षेत्र हैं जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है तो हम उन क्षेत्रों के नागरिकों को पाइप लाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराएंगे। शहर के हर क्षेत्र में हम नलों के माध्यम से पानी पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में सभापति रवि जैन ने कहा, कि हमारा उद्देश्य नागरिकों को विकास कार्यों की सौगात देना है। हम विधायक के मार्गदर्शन व नेतृत्व में कार्यों को पूर्ण कर रहे हैं।
इन स्थानों पर होगा निर्माण कार्य-
इस कार्यक्रम के पश्चात विधायक ने वार्ड 35 में 93.07 लाख की लागत से मीठा तालाब क्षेत्र में 1 हजार केएल की नवीन पानी की टंकी निर्माण एवं 3.65 किलोमीटर नवीन पेयजल पाइप लाइन, वार्ड 34 में 8 लाख की लागत से 1 किलोमीटर नवीन पेयजल पाइप लाइन, वार्ड 5 कालूखेड़ी में 1 करोड़ 45 लाख की लागत से कालूखेड़ी में 500 केएल की नवीन पानी की टंकी निर्माण एवं 3.129 किलोमीटर नवीन पेयजल पाइप लाइन, वार्ड 8 में 1 करोड़ 18 लाख की लागत से त्रिलोक नगर में 23 केएल की नवीन पानी की टंकी का निर्माण एवं 1.1 किलोमीटर नवीन पेयजल पाइप लाइन, वार्ड 44 में 76 लाख की लागत से नवीन पेयजल पाइप लाइन, वार्ड 45 नागदा में 1.769 किमी नवीन पेयजल पाइप लाइन कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Leave a Reply