– कलेक्टर ने आवेदन लिख रहे विद्यार्थियों से की चर्चा, किया उत्साहवर्धन
नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिखने के लिए जनसुनवाई कक्ष के बाहर (कलेक्ट्रेट नीमच) में ही आवेदकों के आवेदन लिखने की नि:शुल्क व्यवस्था की है।
आवेदन लिखने के कार्य में 10वीं के स्कूली विद्यार्थियों को बारी-बारी से तैनात किया गया है। इससे इन विद्यार्थियों को भी जन समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिखने, सीखने का अवसर मिल रहा है। साथ ही गरीब आवेदकों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिखने की नि:शुल्क सुविधा भी मिल रही है।
कलेक्टर श्री चंद्रा द्वारा की गई इस नई पहल की जनसुनवाई में मंगलवार को आए आवेदकों ने सराहना करते हुए काफी लाभदायक बताया है। आवेदकों ने इसके लिए कलेक्टर को धन्यवाद भी दिया है।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिखने के कार्य में जुटे हुए विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके अनुभव सुने। विद्यार्थियों ने आवदेन लिखने के परिणाम स्वरूप उन्हें हो रहे अनुभवों को काफी उपयोगी बताया।
कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि जनसुनवाई में आवेदन लिखने के लिए विद्यार्थियों की बारी-बारी से सेवाएं ली जाए, जिससे कि इन छात्रों की पढ़ाई में भी कोई असुविधा ना हो।
Leave a Reply