वसूली में लापरवाही पर सहायक राजस्व निरीक्षक व कम्प्यूटर ऑपरेटर निलंबित
देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने संपत्तिकर, जलकर, दुकान किराये, लायसेंस फीस, यूजर चार्जेस की वसूली की समीक्षा बैठक ली। बैठक में वसूली कार्य में लापरवाही करने पर एक सहायक राजस्व निरीक्षक व एक कम्प्यूटर आपरेटर को निलंबित किया गया तथा तीन वसूली कर्मचारियों के वसूली प्रतिशत में कमी होने से इनका वेतन रोकने के निर्देश लेखा शाखा को दिए।
बैठक में आयुक्त ने वार्डवार वसूली की समीक्षा राजस्व उपनिरीक्षकों, वार्ड प्रभारियों से की। गत 10 दिनों में वसूली के रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर वार्ड 3 सहायक राजस्व निरीक्षक नागेश्वर परमार को वसूली प्रतिशत शून्य होने पर तथा यूजर चार्जेस में कार्यरत एक कम्प्यूटर आपरेटर लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। इसके अलावा बैठक में जलकर की वसूली की गत 10 दिनों की समीक्षा में 37 करोड़ की मांग के अनुसार अभी तक 4.50 करोड़ की वसूली 12 प्रतिशत तक होने से जलकर के बकायादारों के नल संयोजनों को विच्छेद करने तथा अवैध नल संयोजनों के विरुद्ध भी नल संयोजन विच्छेदन सहित वसूली में गति लाने के निर्देश जलकर प्रभारी दिलीप मालवीय को दिए।
बैठक में उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, सूर्य प्रकाश तिवारी, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, संतोष शर्मा, रवींद्रसिंह ठाकुर, संजय सांगते सहित वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply