देवास में वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए ‘रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ’ अभियान

Posted by

Share

Dewas mews

देवास। वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या को लेकर नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति नागरिकों को संवेदनशील बनाने के लिए गुरुवार को नगर निगम की सहयोगी संस्था बेसिक म्युनिसिपल ने शहरवासियों को जागरूक किया।

इंदिरा गांधी प्रतिमा चौराहे पर संस्था के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर नागरिकों को जागरूक किया। तख्तियों पर “युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध,” “प्लास्टिक को बाय-बाय,” “पहिया बंद तो इंजन बंद,” “गो फार ग्रीन,” और “स्टॉप पल्यूशन” जैसे संदेश लिखे गए थे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को सिग्नल पर इंजन बंद रखने के लिए प्रेरित करना है ताकि ईंधन की खपत कम हो और वायु प्रदूषण में कमी आए।

संस्था सदस्य राजवर्धन ने वाहन चालकों को बताया, कि ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन बंद करने से ईंधन बचाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी फायदा होता है। अभियान के दौरान राहगीरों और वाहन चालकों ने इस पहल की सराहना की और इसे अपनाने का आश्वासन दिया।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है, शहर के विभिन्न चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाएंगे। इसके अलावा, प्लास्टिक के उपयोग को रोकने और हरियाली बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

इस मुहिम से नगर निगम और सामाजिक संस्थाएं उम्मीद कर रही हैं कि शहरवासी प्रदूषण नियंत्रण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे और देवास को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने में योगदान देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *