मोबाइल दुकानों से चोरी करने वाले गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

Posted by

Share

dewas crime news

  • खातेगांव पुलिस ने मात्र 48 घंटे में ही किया चोरी का पर्दाफाश

देवास। पुलिस ने खातेगांव के बस स्टैंड स्थित मोबाइल दुकानों में चोरी करने वालों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। नए साल में मौजमस्ती के लिए इन्होंने चोरी की थी, लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं सके। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर सवा तीन लाख रुपए का माल सहित एक बाइक जब्त की है।

थाना खातेगांव में फरियादी दिलीप तिलवार निवासी संदलपुर, संतोष राजपूत राजपूत निवासी पुरोनी, अंकित पवार निवासी ग्राम अगरदा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 30-31 दिसंबर की मध्य रात्रि खातेगांव बस स्टैंड स्थित अनुज मोबाइल एवं रिपेयरिंग सेंटर, मोबाइल वर्ल्ड एवं शारदा मोबाइल एवं रिपेयरिंग सेंटर में चोरों ने शटर और ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

चोरों ने तीनों दुकानों से नए एवं रिपेयरिंग के मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरिज सहित लगभग 3 लाख 25 हजार रुपए का सामान चुराया। रिपोर्ट पर से थाना खातेगांव में धारा 331(4),305(a)BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक के निर्देशन में थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।

मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चोरी की घटना करना स्वीकार किया। इन्होंने नए साल का जश्न मनाने के लिए चोरी की योजना बनाई थी। सोशल मीडिया पर इनका चोरी करने वाला वीडियो वायरल होने पर पुलिस से बचने के लिए दीपगांव के जंगल में छुप गए थे। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 3,25,000 के मोबाइल, एसेसरिज एवं 50,000 मूल्य की एक होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल कुल 3,75,000 रुपए का माल जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

– जितेंद्र सलाम पिता लालसिंह, उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम दीपगांव।
– अनूप उर्फ अन्ना सलाम पिता लालसिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दीपगांव।
– भोलाराम उइके पिता हरनाथ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खापा थाना रेहटी जिला सीहोर।

सराहनीय कार्य-

थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट, उनि रमेश पचलानिया, सउनि जगन्नाथ चावडे, प्रआर सुनील प्रजापति, जितेंद्र तोमर, रविंद्र तोमर, आरक्षक आनंद जाट, सोहन जाट, यतीश तिवारी, सुमित चौहान एवं आशीष मकवाना की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *